पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर छात्रावास में गोली मारकर छात्र की हत्या, इस जिले का रहने वाला था चंदन

राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर छात्रावास में शुक्रवार की अल सुबह एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत छात्र की पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है।

पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर छात्रावास में गोली मारकर छात्र की हत्या, इस जिले का रहने वाला था चंदन

PATNA : राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर छात्रावास में शुक्रवार की अल सुबह एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत छात्र की पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में छात्र की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस माममे की जांच कर रही है। पटनासिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि फायरिंग की सूचना के साथ मौके पर पुलिस पहंची तो देखा कि एक छात्र को गोली लगी है।

 आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार छात्र चंदन कुमार पटना यूनिवर्सिटी में पीएमआरआई विभाग के सेकेंड इयर का छात्र था। पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि आखिर छात्र को गोली क्यों मारी गई।

 फिलहाल, आपसी विवाद में वारदात की आशंका जताई जा रही है। अगल-बगल रह रहे छात्रों से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट